दिल्ली में कोरोना के रफ्तार ने किया भयभीत, तेजी से बढ़ रहा संक्रमण का ग्राफ़, पढ़िये ये ताजा रिपोर्ट

दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,040 नये मामले सामने आये और इसके कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

Updated : 27 April 2023, 8:44 AM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिल्ली में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,040 नये मामले सामने आये और इसके कारण सात लोगों की मौत हो गई, जबकि संक्रमण दर 21.16 प्रतिशत रही। राष्ट्रीय राजधानी के स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में कोविड-19 के नये मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 20,36,196 हो गई और सात मरीजों की मौत हो जाने के बाद महामारी से जान गंवाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 26,613 हो गई है।

सात में से तीन मौतों में कोविड-19 मौत का प्राथमिक कारण नहीं था, जबकि दो मरीजों में संक्रमण का पता आकस्मिक चला।

राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 4,708 हो गयी है, जिनमें से 3,384 मरीज घर पर ही रहकर अपना इलाज करवा रहे हैं।

स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, बीते 24 घंटे के दौरान 4,915 नमूनों की कोविड-19 जांच की गयी।

Published : 
  • 27 April 2023, 8:44 AM IST

Related News

No related posts found.