महराजगंज: पेट की भूख मिटाने के लिये मौत से खेल रही दामिनी, लोग बन रहे तमाशबीन, जानिये ये गंभीर मामला

डीएन संवाददाता

पेट के खातिर लोग क्या-क्या नहीं करते। लेकिन महराजगंज में एक बच्ची पेट की भूख मिटाने के लिये मौत से खेल रही है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर



सिसवा (महराजगंज): मंगलवार को छत्तीसगढ़ राज्य के रामपुर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले नट जाति का परिवार सिसवा नगर में पहुंचा। इस कुनबे में 12 साल की दामिनी भी शामिल है। मासूम दामिनी पेट की भूख मिटाने के लिए सिसवा रेलवे स्टेशन के बाहर मौत से खेल रही है और लोग तमाशा देख रहे हैं।

रेलवे परिसर में 8 से 10 फीट की उंची रस्सी पर चलकर दामिनी हर किसी को दांते तले उंगली दबाने पर मजबू कर देती है लेकिन यह कोई नहीं जानता की उसका ये खेल कभी उसके लिये जानलेवा भी हो सकता है। 
मौत का तमाश दिखाने वाले परिवार ने सबसे पहले लकड़ियों के सहारे रस्सी को बांध लिया और उसके बाद बच्ची को रस्सी पर चढ़ा दिया। जिसके बाद रस्सी को मासूम बच्ची एक हाथ में डंडा लेकर कभी सीधा चली तो कभी उल्टा, कभी जंप किया तो कभी कमर हिलाती यह सब हैरतअंगेज करतब देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड लग गई। मौत का खेल आगे भी जारी रहा।

बच्ची ने एक बार तो रस्सी पर स्टील की थाली को रखकर हैरान कर दिया। करतब दिखा रही बच्ची की मां करीना ने बताया कि वह छत्तीसगढ़ राज्य के रायपुर जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं।

दो वक्त की रोटी के लिए वह शहर-शहर जाकर तमाशा करते हैं। इसी से उनकी रोजी-रोटी चलती है। उन्होंने बाताया कि वह उनका पुस्तैनी काम है। जब उनसे पूछा कि बच्ची से इतनी छोटी उम्र में इतना खतरनाक काम क्यों करवा रही हैं तो उन्होंन कहा कि यह उनका पुश्तैनी काम है। हमारे बाप-दादा भी यही करते थे।










संबंधित समाचार