आंगनवाड़ी केंद्र में सब्जी में मिला मांस का टुकड़ा, जानिये क्या हुई कार्रवाई

मध्यप्रदेश के रायसेन में संचालित एक आंगनवाड़ी केंद्र में सब्जी के अंदर मांस का टुकड़ा मिलने के मामले में दो लोगों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 5 January 2023, 1:29 PM IST
google-preferred

रायसेन: मध्यप्रदेश के रायसेन में संचालित एक आंगनवाड़ी केंद्र में सब्जी के अंदर मांस का टुकड़ा मिलने के मामले में दो लोगों की सेवाएं समाप्त कर दी गई है।

यह भी पढ़ें: सागर में हत्या के आरोपी का पांच मंजिला होटल प्रशासन ने किया जमीदोज

आधिकारिक जानकारी के अनुसार महिमा बाल विकास अधिकारी दीपक संकत ने बताया कि इस मामले में कलेक्टर के आदेश के बाद जांच कराई गई थी। बच्चों के सब्जी में मांस का टुकड़ा पाया गया।

यह भी पढ़ें: नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, जानिये पूरा मामला

इस मामले में शहर के वार्ड नंबर 3 स्थित मदईपुरा में संचालित आंगनवाड़ी क्रमांक 1 में मंगलवार की सुबह बच्चों दी गई सब्जी में मांस का टुकड़ा निकलने आंगनबाड़ी कार्यकर्ता तरन्नुम खान और सहायिका सुषमा यादव की सेवाएं समाप्त कर दी गई है, जबकि सुपरवाइजर सुनीता रजक को निलंबित कर दिया गया है।(वार्ता)

No related posts found.