Crime News: नाबालिग से दुष्कर्म के फरार आरोपी ने किया आत्मसमर्पण, जानिये पूरा मामला

मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक नाबालिग से साथ घटी दुष्कर्म की घटना के बाद फरार हुए आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 January 2023, 1:26 PM IST
google-preferred

बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक नाबालिग से साथ घटी दुष्कर्म की घटना के बाद फरार हुए आरोपी ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। घटना से क्षेत्र में तनाव हो गया था, जहां अब पूरी तरह शांति है।

यह भी पढ़ें: विवाहिता का पहले अश्लील वीडियो बनाया, फिर बंधक बनाकर महिला से महीनों तक होता रहा दुष्कर्म

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नीरज सोनी ने आज बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र में सोमवार रात को एक नाबालिग के साथ रमेश गुल्हाने (58) नेे दुष्कर्म कर फरार हो गया था। घटना की जानकारी लगते ही बड़ी संख्या में लोगों ने एकत्र होकर घटना पर जमकर आक्रोश जताते हुए आरोपी की कार को भी आग के हवाले कर दिया था।

यहां तनाव की स्थिति को देखते हुए जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से पुलिस बल थाना प्रभारी के साथ तथा कई अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) को भी बुला लिया था।

यह भी पढ़ें: कौशांबी में युवती के साथ पड़ोसी युवक ने किया दुष्कर्म

आक्रोशित लोग समझाइश के बाद भी जब नहीं माने तो हल्का बल प्रयोग कर वहां से खदेड़ा गया। शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न करने एवं कार में आग लगाने पर कुछ लोगों को पकड़ा है। (वार्ता)

Published : 
  • 4 January 2023, 1:26 PM IST

Related News

No related posts found.