मध्य प्रदेश की मंत्री बोलीं- दुष्कर्मियों को चौराहे पर दे दी जाए फांसी, न हो उनका अंतिम संस्कार
मध्य प्रदेश राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने कहा ऐसे अपराधियों को चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाना चाहिए। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
भोपाल: मध्यप्रदेश के खंडवा जिले में चार साल की एक मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आने के चार दिन बाद राज्य की संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने जोर देते हुए कहा कि राज्य में दुष्कर्मियों को फांसी की सजा के प्रावधान के बाद भी ऐसे लोगों के मन में भय नहीं है और ऐसे में अब ऐसे अपराधियों को चौराहे पर फांसी दे देनी चाहिए, जिसके बाद उनका अंतिम संस्कार भी नहीं किया जाना चाहिए।
सुश्री ठाकुर ने संवाददाताओं से चर्चा के दौरान कहा कि खंडवा के मामले में वह व्यक्ति पहले उसी घर से सोने के लिए खाट मांग कर ले गया।
यह भी पढ़ें |
Crime News: पुुलिस लाकअप में युवक ने फांसी लगाकर दी जान, महिला ने की थी शिकायत
वहां उसने बच्ची को देख लिया। कुछ देर बाद बच्ची को ले गया और दुष्कर्म करने के बाद बच्ची को कचरे में फेंक दिया। उस व्यक्ति का नशे में होने का दावा भी कहीं से ठीक नहीं है। वह पूरी तरह होश में था। (वार्ता)
यह भी पढ़ें |
Madhya Pradesh: सरकार बनने के 29 दिन बाद हुआ कैबिनेट विस्तार, लॉकडाउन में मंत्रियों ने ली शपथ