अमेरिकी राष्ट्रपति निवास ‘व्हाइट हाउस’ पर हमले की साजिश रचने वाले को दबोचा गया
अमेरिकी राष्ट्रपति निवास ‘व्हाइट हाउस’ और अन्य संघीय कार्यालयों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में जोर्जिया के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें पूरी डिटेल...
वाशिंगटन: अमेरिकी राष्ट्रपति निवास ‘व्हाइट हाउस’ और अन्य संघीय कार्यालयों पर हमले की साजिश रचने के आरोप में जोर्जिया के एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। जोर्जिया के उत्तरी जिले के अटॉर्नी बी. जे. पाक ने बताया कि 21 वर्षीय हशर ताहेब को इन इमारतों पर विस्फोटकों और टैंक रोधी रॉकेट से हमले की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें |
डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका, व्हाइट हाउस प्रेस सचिव ने दिया इस्तीफा
यह भी पढ़ें |
America: भारत रणनीतिक साझेदार है लेकिन हत्या की साजिश में शामिल लोगों को जवाबदेह ठहराना जरूरी
संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई) के अटलांटा कार्यालय के विशेष गुप्तचर प्रभारी क्रिस हैकर ने कहा कि आरोपी हशर अकेले ही इन हमलों की योजना बना रहा था। उसके किसी संगठन के साथ जुड़े होने की जानकारी नहीं है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार एक साल पहले एफबीआई को हशर की संदिग्ध गतिविधियों के बारे में सूचना मिली थी तब से उसकी नजर उसके ऊपर थी।आरोपी को बुधबार को अटलांटा की एक अदालत में पेश किया गया। उसे अब 24 जनवरी को अदालत में पेश किया जाएगा। (वार्ता)