Kisan Andolan: फिर बेनतीजा खत्म हुई किसानों और सरकार की बातचीत, 15 जनवरी को फिर होगी वार्ता, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की आज सरकार से तय बातचीत फिर बेनतीजा रही। किसान और सरकार फिर एक बार 15 जनवरी को बातचीत करेंगे। जानिये सारा अपडेट

सरकार और किसानों की वार्ता के बीच विज्ञान भवन के बाहर लगाये लंगर में भोजन करते किसान
सरकार और किसानों की वार्ता के बीच विज्ञान भवन के बाहर लगाये लंगर में भोजन करते किसान


नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे किसानों की आज सरकार से तय बातचीत फिर बेनतीजा रही। किसान और सरकार फिर एक बार 15 जनवरी को बातचीत करेंगे। सरकार और किसान आज की बातचीत में भी अपने-अपने रुख पर अड़े हुए रहे। सरकार ने आज की बैठक में साफ कर दिया कि वो कृषि कानूनों को वापस नहीं लेगी। वहीं किसान तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग पर अड़े रहे और बातचीत बेनतीजा खत्म हो गयी। 

विज्ञान भवन में आयोजित बैठक में किसानों और सरकार के बीच आज की बातचीत में भी कोई हल नहीं निकलने के बाद सरकार और किसान नेताओं के बीच 15 जनवरी को एक बार फिर बैठक होगी।

सरकार के साथ विज्ञान भवन में बैठक के दौरान किसान नेता बलवंत सिंह के हाथों में एक नोट लिखा देखा गया। सरकार से नाराज दिख रहे बलवंत सिंह ने इस नोट में लिखा कि या मरेंगे या जीतेंगे। 

बैठक के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने उम्मीद जताई कि अगली बैठक में किसान आंदोलन का हल निकलेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि देश के कई किसान और संबंधित संगठन सरकार के नये कृषि कानूनों से पूरी तरह सहमत है और वे इसे लाभकारी भी मानते हैं। ऐसे में हम इस कानून का विरोध करने वाले किसानों से भी लगातार बातचीत कर रहे हैं और अगली बातचीत में जरूर हल निकलेगा।   

सरकार के साथ बातचीत खत्म होने के बाग ऑल इंडिया किसाम सभा के महासचिव हन्नान मोल्लाह ने कहा कि आज कोई ज्यादा मतवब की बातचीत नहीं हुई। बातचीत में कोई हल न निकलने के कारण हम 26 जनवरी को होने वाली अपनी किसानों की परेड को लेकर योजना बनाएंगे।  










संबंधित समाचार