निचलौल में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था प्रेमी, जानिये क्या हुआ आगे

महराजगंज के निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में रात में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने पकड़कर बेरहमी से पिटाई कर दी। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 10 November 2024, 3:12 PM IST
google-preferred

निचलौल (महराजगंज): निचलौल थाना क्षेत्र के एक गांव में आधी रात में प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे प्रेमी की परिजनों ने पकड़ बेरहमी से पिटाई कर दी। घटना की भनक लगते ही मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई।

लोगों के काफी समझाने के बाद परिजन प्रेमी को छोड़ दिए। इसी बीच किसी ने घटना का 1 मिनट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो पूरे दिन क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना रहा।

जानिए पूरा मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता को मिली जानकारी के मुताबिक, थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़की का गांव से सटे एक दूसरे गांव की रहने वाली लड़की से प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों काफी दिनों से मोबाइल फोन के जरिए चोरी छुपे बातचीत भी करते थे।

इसी बीच दोनों का प्यार इस कदर प्रेम परवान चढ़ा कि प्रेमिका के बुलाने पर प्रेमी आधी रात को उसके घर पर मिलने के लिए पहुंच गया। इतना ही नहीं प्रेमिका की मदद से घर के अंदर घुसने में भी सफल हो गया।

कमरे के अंदर आहट

परिजनों को कमरे के अंदर सुगबुगाहट की आहट लगी तो परिजन अनहोनी की आशंका जताते हुए कमरे के पास एक खिड़की से देखा तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। क्युकी नजारा ही कुछ ऐसा था। फिर परिजनों ने प्रेमी और प्रेमिका दोनों को पकड़ लिया।

क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं

उसके बाद आक्रोशित परिजनों ने प्रेमी की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस मामले को लेकर क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं लोगों में चल रही है।

थानाध्यक्ष का बयान
इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कनौजिया ने बताया कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने के बाद जांच पड़ताल कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।