केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने किया पत्रकार कल्याण योजना की समीक्षा का ऐलान, बनायी कमेटी, कई पत्रकार शामिल

केन्द्र सरकार ने देश भर के पत्रकारों के कल्याण के लिए पहले से बन रखी योजना (Journalist Welfare Scheme) की समीक्षा का निर्णय लिया है। इसके लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 September 2021, 1:16 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केन्द्र सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने देश भर के पत्रकारों के कल्याण के लिए पहले से बन रखी 'पत्रकार कल्याण योजना' (Journalist Welfare Scheme) की समीक्षा का निर्णय लिया है। इसे आम तौर पर JWS स्कीम के तौर पर जाना जाता है।

इसके लिए भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने 12 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी पहले से लागू गाइडलाइंस की समीक्षा कर अपनी सिफारिश देगी कि वर्तमान समय में इसमें किन बदलावों की आवश्यकता है।

प्रसार भारती के सदस्य अशोक टंडन को इस कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया है। पंकज सिसोदिया को संयोजक बनाया गया है। पीआईबी की तरफ से कंचन प्रसाद को सदस्य बनाया गया है।

पत्रकारों में सच्चिदानंद मूर्ति, शेखर अय्यर, अमिताभ सिन्हा, शिशिर कुमार सिन्हा, रविन्द्र कुमार, हितेश शंकर, स्मृति काक, अमित कुमार, वसुधा वेणुगोपाल को सदस्य नामित किया गया है।