महराजगंज: नौनिहालों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं बिचौलिए

विकास खण्ड पनियरा के ग्राम सभा महुंअवा शुक्ल में ग्राम प्रधान की देख-रेख में बिचौलिए नौनिहालों के जीवन के साथ खिलवाड़ हो रहा है। जबकि इसके लिए सरकार की ओर से साढे चार लाख रुपये की बजट के दर से दो आंगन बाड़ी केन्द्र बनाए जा रहे है।

Updated : 21 January 2018, 6:55 PM IST
google-preferred

महराजगंज: विकास खण्ड पनियरा के ग्राम सभा महुंअवा शुक्ल मे ग्राम प्रधान की देख रेख मे बन रहे दो आंगनबाड़ी केंद्र के निर्माण मे सरकारी मानक की अनदेखी हो रही है। लगभग साढे चार लाख रुपये की बजट में दो आंगन बाड़ी केन्द्र बनाए जा रहे है। यहां सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि जहां पर प्रदेश की योगी सरकार नौनिहालो को लेकर सरकार चिन्तित है तो वही पर सरकारी बजट का बन्दर बांट करने से बिचौलिए नही चूक रहे है। 

बताते चलें कि पनियरा विकास खण्ड के ग्राम सभा महुंअवा शुक्ल मे दो आंगन बाड़ी केन्द्र का काम ग्राम प्रधान की देख रेख में किया जा रहा है। जिसमे थर्ड क्वालिटी की घटिया ईंट से निर्माण किया जा रहा है। यहा न तो मानक के अनुसार सीमेंट लगाया जा रहा है और न तो मानक के अनुरूप अन्य बिल्डिग मटेरियल का प्रयोग हो रहा है ।

क्या कहते हैं अधिकारी

ग्राम प्रधान दीनानाथ का कहना है कि वास्तविक ठेका तो दूसरे का है लेकिन मौके पर मैं ही बनवा रहा हूं। गुणवत्ता को लेकर उनका कहना है कि सब ठीक है। मुख्य विकास अधिकारी राम सिंहासन प्रेम ने कहा कि मौके पर जाकर मामले की जांच कराया जाएगा और कोई भी गलती पकड़े जाने पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Published : 
  • 21 January 2018, 6:55 PM IST

Related News

No related posts found.