तरकुलवा में आंगनबाड़ी केंद्र पर लटका रहता है ताला, देखरेख न होने से भवन की स्थिति बदहाल

महराजगंज जनपद के ग्रामसभा तरकुलवा में बने आंगनबाड़ी भवन में अक्सर ताला ही लगा रहता है। भवन से लेकर संसाधन भी जीर्णशीर्ण अवस्था में हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 May 2024, 9:36 AM IST
google-preferred

महराजगंज: सदर विकास खंड के ग्रामसभा तरकुलवा में गांव के नन्हें बच्चों को पोष्टिक आहार के साथ प्रारंभिक गतिविधियों में पारंगत करने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्र बनाया गया है। डाइनामाइट न्यूज की टीम जब इस केंद्र पर पहुंची तो यहां ताला लटका मिला।

आसपास बैठे नागरिकों ने बताया कि यह भवन कभी नहीं खुलता है। मजे की बात तो यह है कि भवन पर कहीं भी आंगनबाड़ी केंद्र का नाम तक नहीं लिखा गया है।

देखरेख के अभाव में यह भवन अपना अस्तित्व खोता जा रहा है।

भवन में बनी खुली खिड़की से देखा तो एक चटाई व कुछ कापी-किताब ही दिखाई दी।

खेलकूद संसाधन से लेकर पोष्टिक आहार वगैरह नहीं दिखाई दिया।

आसपास के लोगों ने संवाददाता को बताया कि पहले प्राथमिक विद्यालय के भवन में आंगनबाड़ी केंद्र हुआ करता था। जबसे यहां पर केंद्र बना तब से खुलता ही नहीं है।

प्राथमिक विद्यालय पर जब टीम आंगनबाड़ी केंद्र देखने पहुंची तो वहां से बताया गया कि यहां से हटाकर अन्य जगह बनाया गया है।

आंगनबाड़ी कार्यकत्री की दो जगह नियुक्ति हुई है, इसलिए वह समय नहीं दे पाती होंगी।

बहरहाल केंद्र बंद रहने से अभिभावकों में रोष व्यक्त है। 

Published :