हरियाणा में ‘द केरल स्टोरी’ कर मुक्त घोषित, जानिये पूरा अपडेट

डीएन ब्यूरो

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में कर मुक्त करने की घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

हरियाणा में ‘द केरल स्टोरी’ कर मुक्त घोषित
हरियाणा में ‘द केरल स्टोरी’ कर मुक्त घोषित


चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को राज्य में कर मुक्त करने की घोषणा की।

उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों ने पहले ही अपने राज्यों में फिल्म को कर मुक्त घोषित कर दिया है।

यह भी पढ़ें | बेरोजगारी दर पहुंची छह फीसदी से ऊपर, जानिये इस राज्य के ताजे आंकड़े

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार खट्टर ने एक ट्वीट में कहा, “केरल स्टोरी को हरियाणा में कर मुक्त कर दिया गया है।”

फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को कहा कि ‘द केरल स्टोरी’ 12 मई को 37 देशों में रिलीज होगी।

यह भी पढ़ें | Nu Violence: हरियाणा में सांप्रदायिक हिंसा के मामले में 116 लोग गिरफ्तार, धरपकड़ जारी, सुरक्षा बल तैनात, जानिये ताजा स्थिति

धर्मांतरण के विषय पर बनी इस फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को लेकर देश में राजनीतिक विमर्श छिड़ गया है, जिसके कारण कुछ राज्यों ने फिल्म को प्रतिबंधित कर दिया है और कुछ राज्यों ने इसे कर मुक्त कर दिया है।

‘द केरल स्टोरी’ ने शुक्रवार को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर 56 करोड़ रुपये की कमाई की है।










संबंधित समाचार