पहला ‘डीसीपीसीआर चिल्ड्रन चैंपियन’ पुरस्कार’ किया गया प्रदान, जानिये इसके बारे में

दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बाल अधिकार और विकास के क्षेत्र में देशभर में बदलाव लाने वालों को पहला ‘डीसीपीसीआर चिल्ड्रन चैंपियन’ पुरस्कार’ प्रदान किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 26 March 2023, 12:42 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बाल अधिकार और विकास के क्षेत्र में देशभर में बदलाव लाने वालों को  पहला ‘डीसीपीसीआर चिल्ड्रन चैंपियन’ पुरस्कार’ प्रदान किया।

दिल्ली बाल अधिकार संरक्षण आयोग (डीसीपीसीआर) द्वारा नवगठित पुरस्कार उन व्यक्तियों, संस्थानों और बाल एजेंसी के कार्यों को मान्यता देता है, जिन्होंने बच्चों के स्वास्थ्य, शिक्षा और सुरक्षा में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आतिशी ने कहा, ‘‘डीसीपीसीआर चिल्ड्रन्स चैंपियन पुरस्कार के विजेता देशभर के उन असाधारण लोगों में से हैं, जिन्होंने असाधारण कार्य किया, संघर्ष किया और इस व्यवस्था में कई चुनौतियों का सामना किया और वे बच्चों के जीवन में बदलाव लाने के लिए दृढ़ थे।’’

No related posts found.