Sikkim Flood: सिक्किम में भीषण बाढ़ से लगातार बढ़ रही मृतकों की संख्या, 142 लोग अब भी लापता, जानिये ताजा स्थिति

बाढ़ प्रभावित सिक्किम में फंसे मेघालय के 26 छात्रों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है और वे शिलांग पहुंच रहे हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 7 October 2023, 10:59 AM IST
google-preferred

शिलांग: बाढ़ प्रभावित सिक्किम में फंसे मेघालय के 26 छात्रों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया है और वे शिलांग पहुंच रहे हैं। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

बचाव अभियान में शामिल एक अधिकारी ने बताया कि ये 26 छात्र पांच वाहनों में सवार होकर सिक्किम के मजीतर से निकले और वे शुक्रवार मध्यरात्रि तक पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी पहुंचे।

उन्होंने कहा, ‘‘छात्रों को शिलांग लाने के लिए शुक्रवार रात को ही सिलीगुड़ी से एक बस की व्यवस्था की गई।’’

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड के संगमा ने सोशल मीडिया मंच‘एक्स’ पर कहा, ‘‘मेघालय के 26 छात्रों को लेकर एक बस शुक्रवार शाम सिक्किम के मजीतर से सिलीगुड़ी के लिए रवाना हुई। बस कोकराझार को पार कर गई है और शिलांग के रास्ते पर है। हमारे छात्रों को सुरक्षित देखकर खुशी हुई।’’

उन्होंने कहा कि सिक्किम में पढ़ रहे मेघालय के छात्रों ने राज्य में बाढ़ की मौजूदा स्थिति के कारण घर लौटने में सहायता के लिए उनसे संपर्क किया था।

बुधवार को सिक्किम में ल्होनक झील के ऊपर बादल फटने से तीस्ता नदी में अचानक आई बाढ़ के बाद मची तबाही में अब तक सेना के सात जवानों समेत 26 लोगों की मौत हो चुकी है और 142 लोग लापता हैं।

Published : 
  • 7 October 2023, 10:59 AM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement