महराजगंज: भूत बंगला बना अड्डा बाजार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जर्जर आलम देख आप भी होंगे भयभीत, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

महराजगंज जनपद के अड्डा बाजार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भूतखाने में तब्दील हो चुका है। जहां स्वास्थ्य सुविधाओं की भी भारी कमी नजर आती है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर

Updated : 5 April 2023, 2:08 PM IST
google-preferred

अड्डा बाज़ार (महराजगंज): एक तरफ जहां सरकार स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकारी अस्पतालों में तमाम सुविधाएं मुहैया करा रहीं है। वहीं महराजगंज जनपद में एक ऐसा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी है, जिसे देखकर सिस्टम भी शर्मा जाए। नौतनवा तहसील के अड्डा बाजार में स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति बेहद जर्जर और दयनीय हो चुकी है। यहां के कई स्थान भुतहा बन गये है और इसे देखने वाला हर कोई भयभीत हो जाता है।

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के परिसर के चारों तरफ बड़ी-बड़ी झाड़ियां और घास-फूस उगे हुए है। अस्पताल के अंदर वर्षो से एम्बुलेंस सड़ रही है। परिसर के कमरों में झाले बन आए है, अस्पताल के कमरों में धूल भरी पड़ी है। एक्स-रे रूम बंद पड़ा हुआ है और स्वास्थ्य सुविधाएं नगण्य है।

एक स्वास्थ्य कर्मी ने डाइनामाइट न्यूज़ को फोन पर बताया कि रात की तो बात ही छोड़ दीजिए, अस्पताल परिसर में दिन में भी डर लगता है। अस्पताल परिसर में बायो मेडिकल वेस्ट कक्ष के परिसर में बड़े-बड़े घास उगे हैं और ये कमरा कभी खुला ही नहीं।

अस्पताल में डॉक्टर और स्टाफ की कमी
अड्डा बाजार के आसपास के दर्ज़नों गांवों के हजारों की आबादी स्वास्थ्य सुविधा के नाम पर इस सीएचसी के भरोसे है लेकिन इस अस्पताल में सिर्फ एक फर्मासिस्ट और एक डेंटल हाइजीनिस्ट
तैनात है। जो अपने समय पर ड्यूटी कर के घर चले जाते है, यहां रात्री निवास कोई नहीं करता।

आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए दूर जाना पड़ता है, अड्डा बाजार में एक PHC है लेकिन वहां भी कोई सुविधा नहीं है। अगर इस सरकारी अस्पताल में सुविधा रहती तो हजारों की आबादी को लाभ मिलता।

क्या बोले जिम्मेदार
इस मामले में डाइनामाइट न्यूज़ को CHC अधीक्षक ने बताया कि अस्पताल में दो स्वास्थ्यकर्मियों की तैनाती है, ये अस्पताल PPE मोड में चला गया है और बजट जल्दी नहीं आता। जल्द ही वहाँ बजट आने पर काम शुरू होगा।

Published : 
  • 5 April 2023, 2:08 PM IST

Related News

No related posts found.