इस राज्य के मुख्यमंत्री ने महिलाओं से इस कानून के इस्तेमाल की अपील, जानें पूरा मामला

डीएन ब्यूरो

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने बृहस्पतिवार को महिलाओं से अपने खिलाफ हुए अपराधों की शिकायत करने और ऐसे मुद्दों के समाधान के लिए उपलब्ध कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (फाइल फोटो)
केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन (फाइल फोटो)


तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने बृहस्पतिवार को महिलाओं से अपने खिलाफ हुए अपराधों की शिकायत करने और ऐसे मुद्दों के समाधान के लिए उपलब्ध कानूनी उपायों का इस्तेमाल करने का आग्रह किया।

विजयन ने कहा कि सामाजिक न्याय पर आधारित समाज में लैंगिक भेदभाव का कोई स्थान नहीं है। मुख्यमंत्री यहां महिला सुरक्षा पर आधारित एक्सपो ‘विंग्स 2023’ का उद्घाटन करने के बाद सभा को संबोधित कर रहे थे।

कार्यक्रम में राज्य पुलिस प्रमुख अनिल कांत सहित वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने भाग लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह ‘‘गंभीर चिंता का विषय’’ है कि कई महिलाएं अपनी सुरक्षा और कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा लागू विभिन्न योजनाओं और उपायों का विकल्प नहीं चुन रही हैं।

उन्होंने कहा कि महिलाओं को अपने खिलाफ किए गए अपराधों को बर्दाश्त नहीं करना चाहिए।

विजयन ने कहा, ‘‘उन्हें आरोपियों के खिलाफ शिकायत करने से गुरेज नहीं करना चाहिए। शिकायत न करने से ऐसे लोगों को (अधिक अपराध करने के लिए) बढ़ावा मिलेगा।’’










संबंधित समाचार