

परसामलिक क्षेत्र के उत्तरी चौक रेंज व मधवलिया रेंज मे तबाही मचाने वाले महाव, बघेला नाले के कई घाटों का मुख्य वन संरक्षक पूर्वी वृत्त गोण्डा एके सिन्हा व डीएफओ पुष्प कुमार के. ने जायजा लिया। पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
परसामलिक (महराजगंज): परसामलिक क्षेत्र के उत्तरी चौक रेंज व मधवलिया रेंज मे तबाही मचाने वाले महाव, बघेला नाले के कई घाटों का मुख्य वन संरक्षक पूर्वी वृत्त गोण्डा एके सिन्हा व डीएफओ पुष्प कुमार के. ने जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने झाड़ियों की सफाई व जर्जर घाट-तटबंधों की मरम्मत के लिए सर्वे भी कराया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मुख्य वन संरक्षक व डीएफओ ने अपनी टीम के साथ बाढ़ नियंत्रण को लेकर उत्तरी चौक रेंज के ग्राम पंचायत गंगवलिया टोला करौता के पूरब बघेला नाले के दो मुहान घाट, मधवलिया रेंज के महाव नाला सगरहवा घाट सहित कई घाटों का जायजा लिया।
वन विभाग अपने क्षेत्र के नालों एव घाटों को दुरूस्त कराने की तैयारी कर रहा है। बता दें कि हर वर्ष यहाँ बाढ़ का पानी तबाही मचाता है। उसके बाद सिंचाई विभाग और वन विभाग के अफसर एक दूसरे के माथे लापरवाही का ठीकरा फोड़ते रहते हैं।
परसामलिक क्षेत्र मे बहने वाला महाव व बघेला नाला जंगल से होकर गुजरता है। हर वर्ष करोड़ो का काम करा कर बंधे का मरम्मत कराया जाता है। इसके बावजूद कैसे हर वर्ष बंधे टूटते रहते हैं यह जांच का विषय हैं।
No related posts found.