PM on Amphan: केन्द्र सरकार देगी पश्चिम बंगाल को एक हजार करोड़ की रूपए की मदद
केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अम्फान तूफान से हुई क्षति के लिए तुरंत एक हजार करोड रुपये की मदद देगी।
कोलकाता: केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल को अम्फान तूफान से हुई क्षति के लिए तुरंत एक हजार करोड रुपये की मदद देगी।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राज्य के अम्फान प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण करने के बाद मीडिया को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें |
Mamata On Amphan: चक्रवात ‘अम्फान’ ‘‘ राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक’’, ऐसी तबाही कभी नहीं देखी : ममता बनर्जी
I assure my brothers and sisters of West Bengal that the entire country stands with you in these difficult times: PM Modi #CycloneAmphan pic.twitter.com/zwYoL0spmr
— ANI (@ANI) May 22, 2020
मोदी आज सवेरे तूफान प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने यहां पहुंचे थे। इस दौरान उनके साथ राज्यपाल जगदीप धनकड़ और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भी थी।
यह भी पढ़ें |
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संसद भवन में..
उन्होंने कहा कि तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और गंभीर रुप से घायलों को पचास-पचास हजार रुपये की आर्थिक मदद भी केंद्र देगा।
मोदी ने कहा कि तूफान से हुई क्षति के विस्तृत आकलन के लिए केंद्र से एक दल भेजा जायेगा। उन्होंने कहा हमारी पहली प्राथमिकता तूफान प्रभावित लोगों के पुनर्वास की है। हम सभी चाहते हैं पश्चिम बंगाल में जीवन फिर से सामान्य हो और राज्य तूफान की त्रासदी से ऊबर कर आगे बढ़े।(वार्ता)