Jammu-Kashmir: सड़क से फिसलकर खाई में जा गिरी कार, एक महिला की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक कार के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 46 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए।
भद्रवाह/जम्मू: जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बुधवार को एक कार के सड़क से फिसलकर खाई में गिर जाने से 46 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि यात्री किश्तवाड़ जिले के पड्डर इलाके में एक मंदिर में पूजा-अर्चना कर भद्रवाह में अपने गांव लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया। घायलों में तीन की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें |
कश्मीर में नियंत्रण रेखा के पास गहरी खाई में फिसलने से तीन जवानों की मौत
थाथरी अनुमंडलीय मजिस्ट्रेट (एसडीएम) अतहर अमीन जरगर ने बताया कि दुर्घटना डोडा शहर से 30 किलोमीटर दूर ठठरी के जंगलवार गांव के पास हुई।
अधिकारी ने बताया कि वाहन सड़क से फिसल कर खाई में गिर गया। उन्होंने बताया कि बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और सभी आठ यात्रियों को उप-जिला अस्पताल ठठरी ले जाया गया।
यह भी पढ़ें |
रामबन में वैन खाई में गिरने से तीन मरे, पांच घायल
उन्होंने बताया कि भद्रवाह के दुग्गी-डांडी गांव की निवासी सुषमा देवी को मृत घोषित कर दिया गया और बाकी घायलों का इलाज चल रहा है।