

महराजगंज जनपद में पनियरा थाने के ठीक सामने इन दिनो गज़ब की दबंगई दिख रही है। भाड़े पर समझौते की जमीन लेकर वर्षो से ईंट भट्ठा संचालक दबंगई के बल पर जमीन हड़पने की साजिश कर रहा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर।
महराजगंज: जहाँ एक तरफ प्रदेश सरकार अवैध तरीके से जमीन हड़पने वालों पर बुल्डोजर चला रही है, वहीं पनियरा थाने के ठीक सामने ईंट भट्ठा मालिक दबंगई के बल पर समझौते की जमीन का भाड़ा देने से कतरा ही नहीं रहा बल्कि जमीन हड़पने की लगातार नाकाम कोशिश भी कर रहा है। अपने नाम की पैतृक जमीन से अवैध कब्जा हटवाने के लिए पीड़िता को दर-दर भटकना पड रहा है लेकिन उसकी कोई नहीं सुन रहा है।
जिला प्रशासन से टूटी आस, कमिश्नर पर विश्वास
पीड़ित महिला नजमा खातून पत्नी मंजूर अली निवासिनी पनियरा ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि वह अपनी जमीन जो कि उसके ससुर द्वारा पीयूष कर्मचंदानी पुत्र ओमप्रकाश कर्मचंदानी निवासी सिंधी कालोनी गोरखपुर को ईंट भट्ठा चलाने के लिए भाड़े पर दिया था। जमीन को उसके पति मंजूर अली ने उसके पक्ष में हिब्बा नामा किया है जिसके आधार पर उसका नाम दर्ज है।
पीड़ित पक्ष का कहना है कि दस वर्षो से उस जमीन पर समझौते के मुताबिक ईंट भट्ठा संचालित होता रहा लेकिन उसे किराया नहीं मिल रहा है। उसने यह भी बताया कि इसके लिए वह लेखपाल, तहसीलदार, एसडीएम समेत सभी जिम्मेदार जिला प्रशासन के अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाती रही लेकिन उसकी एक न सुनी गई।
पीड़ित पक्ष ने अब थक हार कर कमिश्नर गोरखपुर से शिकायत की है, अब उन्ही पर उसका भरोसा है। सोमवार को कमिश्नर के निर्देश पर फिर पीड़िता अपनी पीड़ा लेकर जिला प्रशासन से मिलने आई।
No related posts found.