गोरखपुरः बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही, पोल मे करंट से गई भैंसे की जान

नगर निगम वार्ड 19 नौसड में एक बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बीती रात को करंट की चपेट मे आने से एक भैंसे की मौत हो गई है। इस दौरान मृत भैंसे की लाश निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

Updated : 20 January 2018, 12:41 PM IST
google-preferred

गोरखपुरः नगर निगम वार्ड 19 नौसड में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बीती रात को करंट की चपेट मे आने से एक भैंसे की मौत हो गई है। इस दौरान मृत भैंस को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। य़ह घटना रात को करीब दो बजे हुई।

जानकारी के मुताबिक इस घटना की जानकारी लोगों को सुबह होने पर लगी। वार्ड वासियों ने कहा कि गनीमत रहा कि कोई आदमी चपेट मे नहीं आया, वर्ना हालात और खराब हो सकते थे।

घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वार्ड 19 के सभासद प्रतिनिधि के फोन पर बिजली सप्लाई रोकी गई और फिर पोल मे उतर रहे करेंट को ठीक किया गया।

Published : 
  • 20 January 2018, 12:41 PM IST

Related News

No related posts found.