

नगर निगम वार्ड 19 नौसड में एक बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बीती रात को करंट की चपेट मे आने से एक भैंसे की मौत हो गई है। इस दौरान मृत भैंसे की लाश निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।
गोरखपुरः नगर निगम वार्ड 19 नौसड में बिजली विभाग की एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां बीती रात को करंट की चपेट मे आने से एक भैंसे की मौत हो गई है। इस दौरान मृत भैंस को निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। य़ह घटना रात को करीब दो बजे हुई।
जानकारी के मुताबिक इस घटना की जानकारी लोगों को सुबह होने पर लगी। वार्ड वासियों ने कहा कि गनीमत रहा कि कोई आदमी चपेट मे नहीं आया, वर्ना हालात और खराब हो सकते थे।
घटना की सूचना पर मौके पर पहुंचे वार्ड 19 के सभासद प्रतिनिधि के फोन पर बिजली सप्लाई रोकी गई और फिर पोल मे उतर रहे करेंट को ठीक किया गया।
No related posts found.