बैंक ने डकार लिए मजदूर के एक लाख रुपए, कोर्ट के आदेश पर अब घुघली थाने पर दर्ज होगा केस

महराजगंज जनपद के घुघली थाना क्षेत्र के खुशहाल नगर स्थित बैंक आफ बड़ौदा की शाखा में कूटरचित तरीके से एक मजदूर का पैसा हड़पने का मामला प्रकाश में आया है। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 13 April 2024, 7:00 PM IST
google-preferred

घुघली (महराजगंज): खुशहाल नगर सोनारी पट्टी  मेदिनीपुर, थाना घुघली निवासी राधेश्याम पुत्र कन्हैया लाल मजदूरी करते हैं।

बड़ौदा बैंक शाखा खुशहाल नगर में इनका बचत खाता 3185047231 है।

राधेश्याम को सरकारी योजनाओं का अनुदान मिलता है जिसकी धनराशि सीधे इनके खाते में आती है।

एक लाख रुपए से अधिक होने पर जब यह बैंक गया तो बैंक अधिकारियों ने खाते में पैसा न होने की बात कहकर इसे लौटा दिया।

बैंक स्टेटमेंट मांगने पर बैंक मैनेजर चार हजार रुपए का प्रलोभन देने लगे।

राधेश्याम ने इसकी शिकायत 14 दिसंबर 2023 को जिले के बैंक आफ बड़ौदा के मुख्य प्रबंधक की।

दोनों पक्षों को बुलाया गया तो राधेश्याम को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी देते हुए शिकायत वापस लेने का दवाब बनाया जाने लगा। राधेश्याम ने थाना घुघली व पुलिस अधीक्षक से शिकायत की किंतु सुनवाई नहीं हुई। तब राधेश्याम ने कोर्ट की शरण ली।

जिस पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अपर सिविल जज प्रवर खण्ड (असगर अली प्रथम) ने उचित धाराओं में केस पंजीकृत करने का आदेश दिया है।  

धारा 419, 420, 467, 468, 471,120बी आईपीसी के तहत बड़ौदा बैंक के संबंधित कर्मचारियों पर केस दर्ज करने का आदेश घुघली पुलिस को दिया है। केस की पैरवी अधिवक्ता प्रशांत श्रीवास्तव ने की।