लखनऊ में एक इमारत का छज्जा गिरा, चार लोग घायल
प्रांतीय राजधानी लखनऊ के डालीबाग इलाके में बुधवार देर शाम भारी बारिश के बीच एक सरकारी भवन की पहली मंजिल का छज्जा गिरने से चार लोग घायल हो गये।
लखनऊ: प्रांतीय राजधानी लखनऊ के डालीबाग इलाके में बुधवार देर शाम भारी बारिश के बीच एक सरकारी भवन की पहली मंजिल का छज्जा गिरने से चार लोग घायल हो गये।
दमकल विभाग और स्थानीय पुलिस के अधिकारी बचाव अभियान के लिए मौके पर पहुंच गए हैं।
लखनऊ के पुलिस आयुक्त एसबी शिरोडकर ने पीटीआई/भाषा को बताया कि डालीबाग इलाके में एक पुराने सरकारी भवन के छज्जे का एक हिस्सा गिरने से चार लोग घायल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें |
लखनऊ: ट्रैक्टर ट्राली पलटने आधा दर्जन लोगों की मौत, 46 घायल
उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया है जां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उप्र पुलिस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, 'यह पता चला है कि एक छज्जा नीचे गिर गया है, और चार लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। कोई भी मलबे के नीचे (दबा हुआ) नहीं है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर निगरानी कर रहे हैं।'
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया है, ‘‘मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद लखनऊ में मकान का छज्जा गिरने से हुए हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने व घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनका समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।’’
यह भी पढ़ें |
यूपी में भारी बारिश के कहर से अब तक 154 लोगों की मौत, 131 घायल
मुख्यमंत्री ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।
माना जा रहा है कि यह घटना राज्य की राजधानी में शाम के समय हुई बारिश की वजह से हुई है।