63.00 फीसदी मतदान के साथ उत्‍तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण पूरा

उत्तर प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर पहले चरण का मतदान खत्‍म हो गया है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें यूपी की आठ सीटों पर कहां कितना फीसदी मतदान हुआ है।

Updated : 18 April 2019, 8:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: प्रदेश में आठ लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण का मतदान पूरा हो चुका है। उत्‍तर प्रदेश में मतदान छिटपुट संघर्ष की घटनाओं और ईवीएम की खामियों के शिकायतें सामने आई हैं। यूपी में 62.30 फीसदी से अधिक मतदान हुआ है। जबकि यूपी की आठ सीटों पर 9 बजे तक 11 फीसदी और 11 बजे तक 24.31% मतदान हुआ था।

1. अलीगढ़ : 59.48 प्रतिशत

2. फतेहपुर सीकरी : 61.16 प्रतिशत

3. मथुरा : 64.33 प्रतिशत

4. आगरा : 61.29 प्रतिशत

5. बुलंदशहर : 58.33 प्रतिशत

6. अमरोहा : 70.10 प्रतिशत

7. नगीना : 63.12 प्रतिशत

8. हाथरस : 59.78 प्रतिशत

मतदान समाप्‍त होने तक कुल 62.30 फीसदी मतदान हुआ। यह आंकड़ा शाम छह बजे तक का है।

No related posts found.