Thane: गांव के गोदाम में लगी आग, 3 घंटे बाद आग पर हुआ काबू; किसी के हताहत होने की नहीं है सूचना,जानिये पूरा मामला
महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गोदाम में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात आग लग गई। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के एक गोदाम में रविवार और सोमवार की दरमियानी रात आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार ठाणे नगर निगम के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि घटना में कोई भी व्यक्ति घायल नहीं हुआ है।
यह भी पढ़ें |
मुंबई में अस्पताल के पास स्थित दुकानों में लगी आग, जानिये ताजा स्थिति के बारे में
उन्होंने बताया कि भिवंडी शहर के बाहरी इलाके में स्थित सोनाले गांव में एक गोदाम में आग लग गई।
तड़वी के मुताबिक, रविवार देर रात दो बजकर 40 मिनट पर घटना की सूचना मिलने के बाद भिवंडी-निजामपुर नगर निगम के अग्निशमनकर्मी तुरंत मौके पर पहुंचे और करीब तीन घंटे में आग पर काबू पा लिया गया।
यह भी पढ़ें |
बिजली कंपनी का कार्यालय करंट से झुलसा, शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग, जानिये पूरा अपडेट
तड़वी ने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिकारी यह भी पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि गोदाम में क्या रखा हुआ था।