केन्या की राजधानी नैरोबी के एक होटल में विस्फोट, 15 की मौत, कई जख्मी

डीएन ब्यूरो

केन्या की राजधानी नैरोबी स्थित एक होटल में हुए विस्फोट में 15 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य जख्मी हो गये हैं। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

घटनास्थल की तस्वीर
घटनास्थल की तस्वीर


नैरोबी: केन्या की राजधानी नैरोबी स्थित एक होटल में हुए विस्फोट में 15 लोगों कीमौत हो गई जबकि 30 अन्य जख्मी हो गये हैं। घायलो को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है।

यह भी पढ़ें: ईरान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 15 लोगों की मौत

यह भी पढ़ें | सीरिया में दमिश्क एयरपोर्ट पर ‘भीषण’ विस्फोट

खबरों के मुताबिक होटल में फंसे हुए लोगों को छुड़ाने का अभियान शुरू होने के थोड़ी देर बाद विस्फोट हुआ, जिसके कारण कम से कम 15 लोग मारे गए तथा 30 अन्य घायल हो गए। बताया जा रहा है कि इस्लामिक आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।

यह भी पढ़ें: चीन में कोयला खदान ढहने से 21 खनिकों की मौत, 66 को निकाला गया सुरक्षित

यह भी पढ़ें | मैक्सिको: पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 24 की मौत, 49 घायल

मारे गए लोगों में 11 लोगों केन्या के निवासी , एक अमेरिकी तथा एक ब्रिटेन का नागरिक है तथा दो लोगों को अभी तक पहचान नहीं हो पायी है।(वार्ता)

 

To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.
To approve a single suggestion, mouse over it and click "✔"
Click the bubble to approve all of its suggestions.










संबंधित समाचार