ईरान में मालवाहक विमान दुर्घटनाग्रस्त, पायलट समेत 15 लोगों की मौत

ईरान की राजधानी तेहरान के पश्चिम में सोमवार को मालवाहक विमान के खराब मौसम के बीच आपात स्थिति में उतारते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 15 लोगों की मौत हो गयी। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 January 2019, 3:35 PM IST
google-preferred

तेहरान: ईरान की राजधानी तेहरान के पश्चिम में सोमवार को मालवाहक विमान के खराब मौसम के बीच आपात स्थिति में उतारते समय दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से विमान में सवार 16 लोगों में से 15 की मौत हो गयी।

खबरों के मुताबिक ईरान का विमान अलबोरज प्रांत के कारज क्षेत्र में हवाई अड्डे के नजदीक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान दुर्घटना में विमान अभियंता को बचा लिया गया है।

विमान अभियंता को अस्पताल ले जाया गया है। सेना ने कहा कि बोइंग कार्गो विमान 707 ने फाथ हवाई अड्डे पर आपात स्थिति में उतरने का प्रयास किया। विमान उतारने के प्रयास में रनवे से बाहर चला गया और दीवार से टकराकर उसमें आग लग गयी। विमान इंजीनियर को अस्पताल भेज दिया गया है। (वार्ता)

No related posts found.