प्रयागराज में फिर दहशत की साजिश, हिस्ट्रीशीटर ने अतीक अहमद के वकील घर पर की बमबाजी, जानिये पूरा अपडेट

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मंगलवार को एक बार फिर दहशत फैलाने की साजिश का मामला सामने आया है। हिस्ट्रीशीटर द्वारा अतीक अहमद के वकील की गली में बमबाजी की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 18 April 2023, 4:19 PM IST
google-preferred

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल के बाद सरेआम हुई अतीक अहमद और अशरफ की हत्या के बाद मंगलवार को एक बार फिर दहशत फैलाने की साजिश का मामला सामने आया है। यहां हिस्ट्रीशीटर द्वारा कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में बमबाजी की गई। कर्नलगंज पुलिस बम फैंके जाने के मामले की जांच में जुट गई। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक हिस्ट्रीशीटर द्वारा कटरा के जिस इलाके में बमबाजी की गई, वह गली अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा की है। बताया जा रहा है बमबाजी अतीक के वकील के घर के पास की गई। माना जा रहा है कि दहशत फैलाने के उद्देश्य से यह बमबाजी की गई। बमबाजी का आरोप हिस्ट्रीशीटर हर्षित सोनकर पर है। 

सीसीटीवी फुटेज

स्थानीय लोगों ने 30-32 साल के लड़कों को यहां बमबाजी करते देखा, जिसे हिस्ट्रीशीटर हर्षित सोनकर बताया जा रहा है। बमबाजी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। सीसीटीवी में मौके पर धुंए का गुबार उठता दिखाई दे रहा है। बमबाजी के बाद आरोपी को वहां से फरार होते हुए भी सीसीटीवी में देखा जा सकता है। घटना से लोगों में दहशत फैल गई। 

हालांकि राहत की बात यह है कि बमबाजी की इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस द्वारा खंगाले जा रहे हैं। 

Published : 
  • 18 April 2023, 4:19 PM IST

Related News

No related posts found.