

25 वर्षीय आस्ट्रिया के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज व पूर्व विश्व नंबर एक रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
वाशिंगटन: 25 वर्षीय आस्ट्रिया के खिलाड़ी डोमिनिक थिएम ने स्विट्जरलैंड के दिग्गज व पूर्व विश्व नंबर एक रोजर फेडरर को हराकर इंडियन वेल्स 2019 का खिताब अपने नाम कर लिया है।
थिएम ने फेडरर को पुरूष एकल फाइनल में 3-6, 6-3, 7-5 से हराया। आस्ट्रियन खिलाड़ी और विश्व में आठवीं रैंक थिएम को इससे पहले मास्टर्स फाइनल में ही दो बार फेडरर से हार का सामना करना पड़ा था।
करियर का 12वां खिताब जीतने वाले थिएम ने पांच मुकाबलों में फेडरर को तीसरी बार हराया है। हार्ड कोर्ट पर यह आस्ट्रियाई खिलाड़ी की स्विस मास्टर के खिलाफ पहली जीत है।
No related posts found.