बिहार में तापमान के तेवर चरम पर, जानिये लू से हुई मौतों पर क्या बोले आपदा प्रबंधन मंत्री

डीएन ब्यूरो

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने मंगलवार को कहा कि राज्य में लू से अभी तक सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज
बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज


पटना: बिहार के आपदा प्रबंधन मंत्री शाहनवाज ने मंगलवार को कहा कि राज्य में लू से अभी तक सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है।

शाहनवाज ने दावा किया कि जिन 22 अन्य मौतों की वजह लू बताई गयी थी, वे मौतें ‘अन्य वजहों’ से हुई हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मंत्री ने कहा कि पिछले 48 घंटों के दौरान राज्य में भीषण गर्मी और लू से सिर्फ चार लोगों की मौत हुई है, जिनमें जहानाबाद और भोजपुर के दो-दो निवासी शामिल हैं।

उन्होंने मंगलवार को ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘पांच और मृतकों की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार है, जिसके बाद ही हम उसका कारण बता पाने की स्थिति में होंगे। अभी तक राज्य में भीषण गर्मी की वजह से केवल चार लोगों की मौत हुई है। चार शवों की पोस्टमार्टम जांच में मौत की वजह लू बतायी गयी है।’’

मंत्री ने हालांकि भोजपुर जिला प्रशासन के आपदा प्रबंधन विभाग (डीएमडी) की ओर से सोमवार को जारी उस बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, जिसमें यह दावा किया गया था कि पिछले दो दिनों में जिले में भीषण गर्मी और लू के कारण पांच लोगों की मौत हो गई।

भोजपुर जिला प्रशासन के बयान के बारे में मंत्री ने कहा कि सभी विवरणों का विश्लेषण किया जा रहा है।

उन्होंने कहा, 'हमने सभी जिलों से उन सभी मौतों की जानकारी देने को कहा है, जो संभावित रूप से भीषण गर्मी और लू के कारण हुई है। राज्य के कई हिस्से इस समय भीषण गर्मी की चपेट में हैं। स्थिति की निगरानी राज्य आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा की जा रही है। हमने जिला अधिकारियों को भी सलाह दी है कि वे अपने संबंधित जिलों में स्थिति की निगरानी करें।'

बिहार इस समय भीषण गर्मी की चपेट में है। गर्मी ने 11 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

राज्य के कई स्थानों पर सोमवार को पारा 43 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक के स्तर को पार कर गया था।










संबंधित समाचार