Telangana: पेद्दापल्ली में दूषित भोजन खाने से दो लोगों की मौत, 14 बीमार, जानिए क्या है पूरा मामला

तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक ईंट भट्ठे पर कथित तौर पर दूषित भोजन खाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग बीमार पड़ गए। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 11 February 2024, 12:57 PM IST
google-preferred

करीमनगर: तेलंगाना के पेद्दापल्ली जिले में एक ईंट भट्ठे पर कथित तौर पर दूषित भोजन खाने से एक महिला सहित दो लोगों की मौत हो गई और 14 अन्य लोग बीमार पड़ गए। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह भी पढ़ें: असुरक्षित खाद्य पदार्थ खराब स्वास्थ्य का सबसे बड़ा कारण, जानिये सेहतमंद रहने के ये खास टिप्स 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसारएक पुलिस अधिकारी ने कहा कि गौरेड्डीपेट गांव में एक ईंट भट्ठे पर काम करने वाले ओडिशा के श्रमिकों ने मंगलवार को पेद्दापल्ली में एक दुकान से मुर्गे का मांस खरीदा और इसके अन्य अवशेष एकत्र किए।

पुलिस अधिकारी ने कहा,''उन्होंने दो दिनों तक मुर्गे का मांस पकाकर खाया। इसके बाद कुछ श्रमिक बीमार पड़ गए और उन्हें करीमनगर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल में इलाज के दौरान एक महिला सहित दो श्रमिकों की मौत हो गई।''

यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में विषाक्त भोजन खाने से 90 छात्र बीमार

पुलिस ने कहा कि श्रमिकों में से एक को बेहतर इलाज के लिए हैदराबाज के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस ने बताया कि 13 अन्य श्रमिकों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Published : 
  • 11 February 2024, 12:57 PM IST

Advertisement
Advertisement