Telangana Tunnel Tragedy: सुरंग में फंसे 8 मजदूरों में से एक का शव बरामद

तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में 15 दिनों से सुरंग में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए चल रहे अभियान में आज रविवार को दुखद खबर सामने आयी है।

Updated : 9 March 2025, 3:26 PM IST
google-preferred

नागरकुरनूल: तेलंगाना के नागरकुरनूल जिले में आंशिक रूप से ध्वस्त एसएलबीसी सुरंग के अंदर फंसे आठ मजदूरों में से एक का शव मिला है। बचाव दल ने कहा कि सुरंग के अंदर एक शव मिला है, जो मशीन में फंसा हुआ है। शव को निकालने के लिए मशीन को काटा जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मजदूरों का पता लगाने के लिए 15 दिनों से चल रहे अभियान में रविवार को तेजी लाई गई है। लापता मजदूरों का पता लगाने के लिए प्रशिक्षित दो कुत्तों को तीन दिन पहले एक विशेष हेलीकॉप्टर द्वारा केरल से लाया गया था। अधिकारियों के अनुसार, बेल्जियन मेलिनोइस नस्ल के ये कुत्ते 15 फीट की गहराई से भी गंध का पता लगा सकते हैं। 

गौरतलब है कि 22 फरवरी से श्रीशैलम लेफ्ट बैंक कैनाल (एसएलबीसी) परियोजना सुरंग में आठ मजदूर फंसे हुए हैं। खुदाई के दौरान सुरंग की छत का एक हिस्सा ढह गया था। झारखंड, उत्तर प्रदेश, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के रहने वाले चार मजदूर, दो इंजीनियर और दो मशीन ऑपरेटर फंस गए थे।
 

Published : 

No related posts found.