सनसनीखेज वारदात: पुलिसकर्मी ने पत्नी और दो बच्चों की गोली मारकर हत्या करने के बाद की आत्महत्या

तेलंगाना में सिद्दिपेट के जिलाधिकारी के एक निजी सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को अपनी रिवॉल्वर से पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 15 December 2023, 6:10 PM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना में सिद्दिपेट के जिलाधिकारी के एक निजी सुरक्षा अधिकारी ने शुक्रवार को अपनी रिवॉल्वर से पत्नी और दो बच्चों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सिद्दिपेट की पुलिस आयुक्त एन श्वेता के अनुसार, निजी सुरक्षा अधिकारी ए नरेश, चिन्नाकोडूर मंडल में अपने गांव रामुनी पाटला गये थे, क्योंकि जिलाधिकारी शहर में नहीं थे।

श्वेता के मुताबिक, नरेश ने करीब साढ़े 11 बजे यह कदम उठाया। उनकी उम्र 30 साल से अधिक थी।

पुलिस आयुक्त ने बताया कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि नरेश पर कर्ज का बोझ था और संभवत: इसी कारण उन्होंने यह कदम उठाया। वह जिला सशस्त्र गार्ड शाखा में कार्यरत थे।

श्वेता के अनुसार, इस घटना की जांच की जा रही है।

Published : 
  • 15 December 2023, 6:10 PM IST

Related News

No related posts found.