तेलंगाना के मंत्री रामा राव ने फलस्तीन-इजराइल मामले में संयुक्त राष्ट्र के हस्तक्षेप की मांग की

तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने फलस्तीन और गाजा के बीच संघर्ष में जान-माल की हानि का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र से तुरंत हस्तक्षेप करने और एक सौहार्दपूर्ण समाधान की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 20 October 2023, 11:44 AM IST
google-preferred

हैदराबाद: तेलंगाना के मंत्री के टी रामा राव ने फलस्तीन और गाजा के बीच संघर्ष में जान-माल की हानि का जिक्र करते हुए संयुक्त राष्ट्र से तुरंत हस्तक्षेप करने और एक सौहार्दपूर्ण समाधान की दिशा में कदम उठाने का आग्रह किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर बृहस्पतिवार को पोस्ट किए एक संदेश में रामा राव ने कहा कि फलस्तीन और इजराइल दोनों के कदम को उचित ठहराना मुश्किल है और इससे गंभीर मानवीय संकट पैदा हो रहा है।

उन्होंने संदेश में कहा, ‘‘इसमें शामिल सभी पक्षों के लिए यह अहम है कि वे इस हिंसा से दूरी बनाये रखें। इसके बजाय, फलस्तीनी लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ इजराइल की सुरक्षा चिंताओं को दूर करने के लिए वार्ता और कूटनीति को प्राथमिकता देने पर ध्यान केंद्रित होना चाहिए।’’

रामा राव ने यह भी लिखा, ‘‘मैं संयुक्त राष्ट्र से तुरंत हस्तक्षेप करने और एक सौहार्दपूर्ण समाधान की दिशा में कदम उठाने का आग्रह करता हूं।’’

उन्होंने कहा कि वह तत्काल युद्धविराम के आह्वान और गाजा के लोगों को आवश्यक मानवीय सहायता प्रदान करने के समर्थन में खड़े हैं।

 

Published : 
  • 20 October 2023, 11:44 AM IST

Related News

No related posts found.