तेलंगाना: शख्स ने पत्नी को व्हाट्सएप पर भेजा तीन तलाक का मैसेज, हुआ गिरफ्तार
तेलंगाना में शख्स ने पत्नी को व्हाट्सएप के जरिए तीन तलाक का मैसेज भेजा जिसके बाद पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया। पढिए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
आदिलाबाद: तेलंगाना में व्हाट्सएप मैसेज के जरिए अपनी पत्नी को प्रतिबंधित तुरंत 'ट्रिपल तलाक' देने के आरोप में आदिलाबाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। आदिलाबाद के महिला पुलिस स्टेशन के इंस्पेक्टर जी श्रीनिवास के मुताबिक, अतीक ने 2017 में जैस्मीन नाम की लड़की से शादी की थी।
यह भी पढ़ें |
Triple Talaq in UP: यूपी में दहेज लोभी ने फोन पर दिया 'तीन तलाक', पति समेत 13 के खिलाफ FIR, जानिये पूरा मामला
इस मामले में पुलिस का कहना है कि उनकी दो बेटियां हैं। दो साल से पति-पत्नी के बीच झगड़े हो रहे थे। साल 2013 में पत्नी जैस्मीन ने अपने पति अब्दुल अतीक के खिलाफ उत्पीड़न का मामला दर्ज कराया था। फिर वह अदालत गई और भरण-पोषण के लिए पैसे की मांग की।
अदालत ने फैसला सुनाया जिसमें पति को पत्नी को हर महीने 7,200 रुपये देने के लिए कहा गया, हालांकि अब्दुल अतीक ने जैस्मीन से कहा कि वह उसे कोई पैसा नहीं देगा। इसके बाद जैस्मीन ने फिर अदालत का दरवाजा खटखटाया। जिसके बाद अदालत ने अतीक को पेश होने के लिए समन जारी किया।
यह भी पढ़ें |
तेलंगाना में माओवादी जोड़े ने पुलिस के समक्ष किया आत्मसमर्पण
पुलिस ने कहा "फिर उसने जैस्मीन को व्हाट्सएप पर तीन बार 'तलाक' लिखा। हमने कल अब्दुल अतीक के खिलाफ मामला दर्ज किया और हम आज उसे रिमांड पर लेने जा रहे हैं।
मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) अधिनियम 2019 को संसद ने जुलाई 2019 में पारित किया था। इस अधिनियम के अनुसार, मुसलमानों में 'तीन तलाक' के माध्यम से तुरंत तलाक देने की प्रथा दंडनीय अपराध है।