

तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने 54 विधानसभाओं के लिए प्रभारियों की पहली सूची जारी की जो पार्टी उम्मीदवारों की जीत प्रशस्त करने की दिशा में कार्य करेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
हैदराबाद: तेलंगाना में सत्तारूढ़ भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) ने 54 विधानसभाओं के लिए प्रभारियों की पहली सूची जारी की जो पार्टी उम्मीदवारों की जीत प्रशस्त करने की दिशा में कार्य करेंगे।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक बृहस्पतिवार रात को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया कि बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव ने बृहस्पतिवार को प्रभारियों के साथ फोन पर बातचीत की और उन्हें उनके कामकाज के बारे में जानकारी दी।
रामा राव ने प्रभारियों से कहा कि वे जनता के बीच जाएं और पिछले 10 वर्षों के दौरान बीआरएस सरकार की उपलब्धियों और विकास कार्यों को रेखांकित करते हुए उनसे पार्टी के पक्ष में मतदान का अनुरोध करें। स्वास्थ्य मंत्री टी. हरीश राव ने भी पार्टी नेताओं को ढेर सारे सुझाव दिए।
हरीश राव ने कहा कि आगामी चुनाव में पार्टी भारी जीत दर्ज करेगी और उन्होंने प्रभारियों से इन 45 दिनों में इस दिशा में अथक कार्य करने की अपील की।
मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव ने विधानसभा चुनावों के लिए अगस्त में 105 उम्मीदवारों की सूची जारी की थी।
तेलंगाना में 30 नवंबर को विधानसभा चुनाव होने हैं। बीआरएस अध्यक्ष15 अक्टूबर को चुनावी घोषणापत्र जारी करेंगे और उसी दिन सिद्दीपेट जिले के हुसनाबाद में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी के साथ ही चनाव अभियान की शुरुआत होगी।
No related posts found.