B’day Special: राजनीति में आने से पहले ये काम करते थे तेजस्वी यादव, जानकर रह जायेंगे दंग

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव अपना 31वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको उनके बारे में कुछ ऐसी बातें बताने जा रहे हैं जिस जानकर आपलोग दंग रह जायेंगे। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़ें पूरी खबर।

Updated : 9 November 2020, 10:25 AM IST
google-preferred

पटना: महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के दावेदार और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव का जन्म 9 नवंबर 1989 को बिहार के पटना में हुआ था। बुहत ही कम लोगों को ये बात पता होगी कि तेजस्वी यादव क्रिकेट भी खेल चुके हैं।

बता दें कि तेजस्वी यादव शुरू से ही क्रिकेटर बनना चाहते थे। इसलिए उन्होंने बचपन से ही क्रिकेट में रूचि दिखाई। वे झारखंड की तरफ रणजी क्रिकेट खेल चुके हैं। इसके साथ ही करियर के शुरुआती दौर में तेजस्वी भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली के साथ दिल्ली अंडर-19 टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं। 

बता दें कि तेजस्वी ने अपने क्रिकेट करियर में एक फर्स्ट क्लास, 2 लिस्ट ए और 4 टी20 मैच खेले हैं। इसके साथ ही वो आईपीएल में साल 2008 से 2012 तक दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला। क्रिकेट से उन्हें ज्यादा नेम और फेम नहीं मिला इसलिए उन्होंने साल 2012 में क्रिकेट छोड़ने का फैसला किया और राजनीति में आ गए।