तेजा सज्जू की ‘हनुमान’ ने दुनियाभर में कमाई के मामले में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया

 तेजा सज्जा अभिनीत ‘हनुमान’ ने दुनिया भर में कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 16 January 2024, 5:57 PM IST
google-preferred

हैदराबाद:  तेजा सज्जा अभिनीत 'हनुमान' ने दुनिया भर में कमाई के मामले में 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक प्रशांत वर्मा द्वारा लिखित और निर्देशित तेलुगु भाषा की यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज हुई थी।

प्रोडक्शन हाउस प्राइमशो एंटरटेनमेंट ने अपने आधिकारिक 'एक्स' पृष्ट पर कमाई के आंकड़े साझा किए।

बैनर ने पोस्ट में कहा,''फिल्म छोटी है लेकिन दर्शकों को लुभा रही है। बॉक्स-ऑफिस पर गूंजी 'हनुमान' की हुंकार। सीमित थिएटर स्क्रीन और टिकट की न्यूनतम कीमतों के साथ केवल चार दिनों में दुनियाभर में कमाये 100 करोड़ रुपये।''

अंजनाद्री के काल्पनिक गांव पर बनी फिल्म 'हनुमान' प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स (पीवीसीयू) ने बनाई है।

फिल्म में अमृता अय्यर, वरलक्ष्मी सरथकुमार, राज दीपक शेट्टी और विनय राय ने भी काम किया है।

 

No related posts found.