Tej Pratap Yadav: ऐ सिपाही... ठुमका लगाओ... नहीं तो...? तेज प्रताप यादव ने पुलिसकर्मी से वर्दी में ये क्या करवा दिया
तेज प्रताप यादव ने एक पुलिसकर्मी को होली पर नाचने के लिए किया मजबूर। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में देखिए कि इस वीडियो के बाद कैसे शुरू हुई राजनीति

पटना: एक तरफ जहां पूरा देश होली के रंग में सराबोर था, इसी बीच बिहार से आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव का एक ऐसा वीडिया सामने आया है, जिसने सबको हैरान कर दिया है। इस वीडियो में तेज प्रताप यादव एक पुलिसकर्मी से कहते हैं, 'ऐ सिपाही... ठुमका लगाओ नहीं तो सस्पेंड कर दिये जाओगे'।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, यह वीडियो उनके पटना आवास पर आयोजित होली समारोह के दौरान का है। जब वह एक सोफा पर बैठे हैं और आते जाते लोग उनके पैरों में अबीर लगा रहे हैं। उसी समय वे वहां मौजूद पुसिलकर्मी से कहते हैं, ऐ सिपाही...ऐ दीपक...सुनिए...एक गाना बजाएंगे उसमें तुमको ठुमका लगाना है। ठीक है?... बुरा मत मानो होली है...। आज नहीं ठुमका लगाओगे तो सस्पेंड कर दिए जाओगे...बुरा मत मानो होली है।' ऐसा सुनकर वहां मौजूद लोग हंसना भी शुरू कर देते हैं।
तेज प्रताप यादव के ऐसी फरमाइश रखने के बाद पुलिसकर्मी को भी मजबूरन नाचना पड़ा। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद अब राजनीति भी शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें |
जाति सर्वेक्षण में मुसलमानों व यादवों की संख्या जानबूझकर बढ़ा कर दिखाई गई है: शाह
जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता का आया बयान
इस वीडियो के सामने आने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि जंगलराज खत्म हो गया है, लेकिन लालू यादव के युवराज एक पुलिसकर्मी को धमकी दे रहे हैं कि अगर वह उनके निर्देश का पालन नहीं करेगा तो उसे परिणाम भुगतने होंगे। उन्होंने कहा कि बिहार अब बदल गया है, चाहे तेजस्वी यादव हों, तेज प्रताप यादव हों या लालू यादव के परिवार के कोई भी सदस्य हों- उन्हें यह समझने की जरूरत है कि इस बदलते बिहार के माहौल में ऐसी हरकतों के लिए कोई जगह नहीं है।
जेडीयू नेता अरविंद निषाद ने क्या कहा
यह भी पढ़ें |
Bihar Politics: बिहार में राजनीतिक उथल-पुथल के बीच सबकी निगाहें नीतीश कुमार पर
वहीं जेडीयू नेता अरविंद निषाद ने कहा कि तेजप्रताप यादव ने अपनी सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी को जिस तरह ठुमके लगाने का आदेश दिया है, वह लालू प्रसाद और राबड़ी देवी के शासनकाल को याद दिलाने वाला है। जिस तरह से उन्होंने पुलिसकर्मी को धमकाया वह अनुचित है। साथ ही उन्होंने कहा कि वर्तमान में लालू यादव और राबड़ी देवी के दौर की कल्पना भी नहीं की जा सकती।