Technology: बंद हो सकता है आपका भी WhatsApp, इन स्मार्टफोन्स पर अब काम नहीं करेगा व्हाट्सप्प

डीएन ब्यूरो

WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आप भी WhatsApp का इस्तामाल करते है तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। बहुत जल्द ही कई सारे स्मार्टफोन्स में WhatsApp बंद होने वाला है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

बंद हो हो सकता है आपका भी WhatsApp (फाइल फोटो)
बंद हो हो सकता है आपका भी WhatsApp (फाइल फोटो)


नई दिल्ली: सोशल मीडिया ऐप WhatsApp को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। आप भी WhatsApp का इस्तामाल करते है तो आपको ये खबर जरूर पढ़नी चाहिए। दरअसल ये खबर सभी  WhatsApp यूजर्स के लिए जरूरी है। 

खबरों के अनुसार बहुत जल्द ही कई सारे स्मार्टफोन्स में WhatsApp बंद होने वाला है। ये परेशानी सबसे ज्यादा iPhone वालों को होने वाली है। अगर आप भी अपने iPhone पर पुराना iOS वर्जन यूज करते हैं तो उस पर WhatsApp काम नहीं करेगा।

 

यह भी पढ़ें | Technology: WhatsApp का ये नया फीचर खुद गायब कर देगा आपके चैट्स, जानिए कैसे करेगा काम

दरअसल WhatsApp के लिए कंपनी ने एक नया सपोर्ट अपडेट अनाउंस किया है। इसलिए साल 2022 के लास्ट तक iPhone का पुराना iOS वर्जन पर खत्म कर दिया जाएगा।

कंपनी ने बताया कि है कि वो iPhone के iOS 10 और iOS 11 पर WhatsApp के सपोर्ट खत्म करने वाले है। इसलिए जरूरी है कि जो लगातार WhatsApp यूज कर रहे वो अपना iOS अपडेट करें।

WABetaInfo की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इसको लेकर WhatsApp iOS 10 या iOS 11 यूजर्स को लगातार वॉर्निंग भी दे रहा है।

WhatsApp ने अपने वॉर्निंग मैसेज में साफ-साफ कहा है कि यूजर्स को सेटिंग के जेनरल सेटिंग में जाकर अपना सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करके लेटेस्ट iOS वर्जन पर अपडेट करना होगा।

यह भी पढ़ें | WhatsApp Update: व्हाट्सएप की नई शर्त करें स्वीकार, या डिलीट करना होगा अकाउंट, जानें क्या है नई पॉलिसी

वहीं अगर आप iPhone 5 और iPhone 5c इन ऑपरेटिंग वर्जन पर काम करते हैं तो आप इस पर WhatsApp 24 अक्टूबर के बाद यूज नहीं कर पाएंगे।

हालांकि iPhone 5s या iPhone 6 यूजर्स के लिए वॉट्सऐप लगातार काम करता रहेगा। जब भी उनके डिवाइस के लिए सपोर्ट को खत्म किया जाएगा। उनको इस बारे में कंपनी की ओर से जानकारी दी जाएगी। 










संबंधित समाचार