Summer AC Tips: क्या आपका भी AC रूम ठंडा नहीं कर रहा है?, जानें क्या हो सकती है वजह

अगर आपका AC भी ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट में पढ़िए कि इस समस्या का समाधान कैसे करें

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 April 2025, 12:04 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: गर्मी के मौसम में एयर कंडीशनर (AC) एक महत्वपूर्ण उपकरण बन जाता है। जो हमें ठंडा और आरामदायक वातावरण प्रदान करता है। हालाँकि कई बार ऐसा होता है कि हम AC चला रहे होते हैं, फिर भी कमरे का तापमान सही नहीं हो पाता और वह ठंडा नहीं होता। अगर आपका AC भी ठीक से काम नहीं कर रहा है, तो इसके कई कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं कि AC कमरे को ठंडा क्यों नहीं करता और इसके क्या उपाय हो सकते हैं।

एसी के ठंडा न करने के प्रमुख कारण

एसी का फिल्टर गंदा होना अगर एसी का एयर फिल्टर गंदा हो गया हो, तो एयर फ्लो में रुकावट आने लगती है। गंदे फिल्टर के कारण एसी कूलिंग नहीं कर पाती है। 

एसी की सेटिंग्स गलत होना 

कभी-कभी एसी की तापमान सेटिंग्स बहुत ज्यादा ऊंची होती हैं। यदि आप इसे बहुत कम तापमान पर सेट करेंगे तो एसी ज्यादा समय तक ठंडी हवा नहीं पहुंचा पाएगा। इसके अलावा कुछ एसी मॉडल्स में "स्विंग" या "फैन स्पीड" सेटिंग्स भी होती हैं, जो एयर फ्लो को प्रभावित करती हैं।

इनडोर और आउटडोर यूनिट में खराबी

अगर एसी की इनडोर या आउटडोर यूनिट में कोई तकनीकी खराबी है, तो कूलिंग प्रभावित होती है।

रेफ्रिजरेंट गैस की कमी

अगर AC की कूलिंग गैस यानी रेफ्रिजरेंट लीक हो जाए या कम हो जाए तो AC अच्छे से ठंडा नहीं कर पाता। यह समस्या अक्सर तब होती है जब AC को लंबे समय के बाद चालू किया जाता है।

एसी की सर्विस न करवाना 

एसी का सही तरीके से काम करने के लिए उसे नियमित रूप से सर्विस करवाना जरूरी है। यदि एसी की सर्विस नहीं करवाई जाती, तो इसके कंप्रेसर, कूलेंट और अन्य महत्वपूर्ण पार्ट्स ठीक से काम नहीं कर पाते।

समाधान

एसी के फिल्टर को नियमित रूप से साफ करें। एक या दो महीने में इसे अच्छे से साफ करवा लें, ताकि एसी सही तरीके से काम कर सके।
एसी की सेटिंग्स को चेक करें और सही तापमान पर सेट करें। सामान्यतः 24-25 डिग्री सेल्सियस तापमान आरामदायक होता है।
एसी की समय-समय पर सर्विस करवाएं। इसके कंप्रेसर और कूलेंट लेवल की जांच कराएं ताकि एसी पूरी तरह से कार्यक्षम हो।