Pushpa 2 के साथ सनी देओल की 'JAAT' का टीजर हुआ रिलीज, फैंस को मिली डबल खुशी
अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2- द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है। इस फिल्म के साथ सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का एक्शन पैक्ड टीजर रिलीज हुआ। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
मुंबई: अल्लू अर्जुन स्टारर 'पुष्पा 2- द रूल' 5 दिसंबर को रिलीज हो गई है। वहीं इस मोस्ट अवेटिड मूवी के साथ दर्शकों को डबल तोहफा मिल गया, जब 67 वर्षीय सनी देओल की अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ का एक्शन पैक्ड टीजर अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 के साथ सिनेमाघरों में रिलीज हो हुआ।
थियेटर्स में जब ट्रेलर आया तो सिनेमा हॉल सीटियों और तालियों की गूंज से उठा। हालांकि, फिल्म का टीजर यूट्यूब पर अभी तक आउट नहीं हुआ है।
फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित फैंस
बता दें कि 'गदर 2' से शानदार वापसी करने वाले सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 'जाट' है। खुद एक्टर ने कुछ महीने पहले इस फिल्म की अनाउंसमेंट की थी। फैंस इस फिल्म को लेकर बेहद उत्साहित है।
यह भी पढ़ें |
Pushpa 2 Box Office: 'पुष्पा 2' का दुनिया में बजा डंका, पार किया 1000 करोड़ का जादुई आंकड़ा
सनी देओल ने शेयर किया था पोस्टर
इससे पहले सनी देओल ने अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म 'जाट' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ''जाट का सबसे ग्रैंड टीजर लॉन्च, खासतौर पर Pushpa 2 The Rule के साथ दुनिया भर में 12,500 से ज्यादा स्क्रीन पर ग्रेट टीजर के गवाह बनें। बड़े स्क्रीन्स पर मास फीस्ट की झलक को एंजॉय करें।'
फिल्म की स्टार कास्ट
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक गोपीचंद मालिनेनी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में सनी देओल अलावा रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे।
यह भी पढ़ें |
Pushpa 2 ने कमाई के मामले में तोड़े कई बड़े रिकॉर्ड, 1000 करोड़ से बस इतनी दूर
इस दिन रिलीज हो सकती है फिल्म
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 'जाट' फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को थिएटर्स में आएगी। जिसकी वजह यह है कि 13 अप्रैल को बैसाखी का त्योहार है, जो पंजाबी धूमधाम से मनाते हैं। ऐसे में मेकर्स इस बात का फायदा उठाते हुए 'जाट' फिल्म को 10 अप्रैल को रिलीज कर सकते हैं। हालांकि, इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।