IND Vs AUS: टीम इंडिया को 270 रन का लक्ष्य, कुलदीप-हार्दिक ने बरपाया कहर, जानिये भारत-आस्ट्रेलिया मैच का ताजा अपडेट

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को यहां खेले गये तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम वनडे मैच का स्कोर इस प्रकार रहा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 22 March 2023, 6:12 PM IST
google-preferred

चेन्नई: भारत और आस्ट्रेलिया के बीच बुधवार को यहां खेले गये तीन मैचों की श्रृंखला के तीसरे और अंतिम वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए आस्ट्रेलिया ने जीत के लिये टीम इंडिया को 270 रन का टारगेट दिया है।, कुलदीप और हार्दिक की गेंदबाजी ने इस मैच में खूब कहर बरपाया।

अब तक मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

आस्ट्रेलिया :
ट्रेविस हेड का कुलदीप यादव बो पंड्या 33
मिचेल मार्श बो पंड्या 47
स्टीवन स्मिथ का राहुल बो पंड्या 00
डेविड वॉर्नर का पंड्या बो कुलदीप यादव 23
मार्नस लाबुशेन का शुभमन गिल बो कुलदीप यादव 28
एलेक्स कैरी बो कुलदीप यादव 38
मार्कस स्टोइनिस का शुभमन गिल बो अक्षर पटेल 25
सीन एबोट बो अक्षर पटेल 26
एशटन एगर का अक्षर पटेल बो मोहम्मद सिराज 17
मिचेल स्टार्क का जडेजा बो मोहम्मद सिराज 10
एडम जम्पा नाबाद 10

अतिरिक्त : 12

कुल : 49 ओवर में 269 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-68, 2-74, 3-85, 4-125, 5-138, 6-196, 7-203, 8-245, 9-247

गेंदबाजी :
मोहम्मद शमी 6-0-37-0
मोहम्मद सिराज 7-1-37-2
अक्षर पटेल 8-0-57-2
हार्दिक पंड्या 8-0-44-3
रविंद्र जडेजा 10-0-34-0
कुलदीप यादव 10-1-56-3

Published : 
  • 22 March 2023, 6:12 PM IST