बदरीनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए क्यूआर कोड वाले बोर्ड लगाने के मामले की जांच के लिए टीम गठित

डीएन ब्यूरो

प्रशासनिक अनुमति के बिना बदरीनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए क्यूआर कोड वाले बोर्ड लगाए जाने के मामले की जांच के लिए चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बृहस्पतिवार को एक जांच दल गठित किया।

बदरीनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए क्यूआर कोड (फाइल)
बदरीनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए क्यूआर कोड (फाइल)


गोपेश्वर: प्रशासनिक अनुमति के बिना बदरीनाथ मंदिर के बाहर दान के लिए क्यूआर कोड वाले बोर्ड लगाए जाने के मामले की जांच के लिए चमोली के पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल ने बृहस्पतिवार को एक जांच दल गठित किया।

यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, मामले की जांच, खुलासे और कार्रवाई के लक्ष्य से गठित जांच दल का नेतृत्व बदरीनाथ थाने के प्रभारी निरीक्षक करेंगे जबकि इसकी निगरानी पुलिस उपाधीक्षक (ऑपरेशन) नताशा सिंह करेंगी।

गौरतलब है कि अप्रैल के आखिरी सप्ताह में बदरीनाथ और केदारनाथ मंदिर के कपाट खुलने के दिन क्यूआर कोड वाले बोर्ड लगे मिले थे। श्री बदरीनाथ केदारनाथ मंदिर समिति की अनुमति के बिना लगे इन बोर्डों को उसी दिन हटा दिया गया था।

यह भी पढ़ें | उत्तराखंड: दस साल की एक बालिका से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

मंदिर समिति ने इस संबंध में पिछले महीने बदरीनाथ थाने में एक तहरीर देकर मामले की जांच की मांग की थी जिस पर एक मई को अज्ञात के विरूद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 420 (धोखाधड़ी) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था।

डोबाल ने टीम को साइबर प्रकोष्ठ से समन्वय स्थापित करते हुए मंदिर परिसर में लगाए गए क्यूआर कोड के संबंध में जांच करने तथा सिंह को प्रतिदिन की कार्यवाही से अवगत कराने का निर्देश दिया है।

मंदिर समिति ने ऐसी ही एक शिकायत केदारनाथ में भी दर्ज की थी।

यह भी पढ़ें | बदरीनाथ, केदारनाथ धाम में दान के लिए क्यूआर कोड, जांच में जुटी पुलिस, जानिये पूरा मामला

 










संबंधित समाचार