Teacher's Day: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने शिक्षकों को चरित्र निर्माता बताया
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें ज्ञान, बुद्धिमत्ता और चरित्र का निर्माता बताया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
पणजी: गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने मंगलवार को शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को बधाई देते हुए उन्हें ज्ञान, बुद्धिमत्ता और चरित्र का निर्माता बताया।
पूर्व राष्ट्रपति एस राधाकृष्णन के जन्मदिवस को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।
यह भी पढ़ें |
यूपी, बिहार और अन्य क्षेत्रोंं के प्रवासी मजदूरों ने दिये 90 फीसदी अपराधों को अंजाम, जानिये किसने किया ये दावा
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सावंत ने ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में विभिन्न क्षेत्रों के सभी शिक्षकों को युवाओं का भविष्य संवारने में अमूल्य योगदान के लिए उनका धन्यवाद किया।
मुख्यमंत्री ने लिखा, ‘‘शिक्षा एक मजबूत समाज का आधार है और हमारे शिक्षक ज्ञान, बुद्धिमत्ता और चरित्र के निर्माता हैं। शिक्षक ऐसे मार्गदर्शक होते हैं जो हमारे छात्रों को प्रेरित एवं सशक्त बनाते हैं और उनकी ज्ञान की खोज को पूरा करते हैं।’’
यह भी पढ़ें |
गोवा में अगले साल से सभी पर्यटकों को मिलेंगी ये खास सुनविधाएं, जानिये इस योजना के बारे में