ओडिशा के गंजम में फर्जी दस्तावेज के मामले में शिक्षक गिरफ्तार
ओडिशा के गंजम जिले में एक सरकारी विद्यालय के जूनियर शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक ने करीब आठ साल पहले नौकरी पाने के लिए बीएड की कथित रूप से फर्जी डिग्री प्रस्तुत की थी।
ब्रह्मपुर: ओडिशा के गंजम जिले में एक सरकारी विद्यालय के जूनियर शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। शिक्षक ने करीब आठ साल पहले नौकरी पाने के लिए बीएड की कथित रूप से फर्जी डिग्री प्रस्तुत की थी।
पुलिस ने बताया कि आरोपी सीबाराम मोहंती को शुरुआत में बतौर ‘शिख्या सहायक’ की नौकरी मिली थी और वह अस्का प्रखंड के सिनाखाई में नौकरी करते थे। इसके बाद उसका गंगापुर में जूनियर शिक्षक के तौर पर सरकारी उच्च प्राथमिक विद्यालय में तबादला कर दिया गया।
पुलिस ने यह गिरफ्तारी अस्का ब्लॉक के शिक्षा अधिकारी समिनेनी गिरिधरा के मोहंती के शिक्षा दस्तावेजों की जांच के बाद की। दस्तावेजों की जांच जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर हुई थी।
यह भी पढ़ें |
बालासोर ट्रेन दुर्घटना मामले में सीबीआई ने तीन रेलकर्मियों को गिरफ्तार किया
जांच के तहत गिरिधरा ने भुवनेश्वर में उत्कल विश्वविद्यालय के परिक्षा नियंत्रक को बीएड की डिग्री की पुष्टि के लिए 10 जनवरी, 2022 को पत्र लिखा था।
परीक्षा नियंत्रक ने इस वर्ष आठ जून को बताया कि उसके नाम पर कोई दस्तावेज जारी नहीं हुआ है।
पुलिस ने बताया कि परीक्षा नियंत्रक की रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को मोहंती के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई थी। इसके बाद जूनियर शिक्षक को धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
यह भी पढ़ें |
ओडिशा में सेना के जवान की हत्या के आरोप में पांच लोग गिरफ्तार