लोकसभा चुनावः TDP ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची की जारी..
तेलुगु देशम पार्टी (टीडीपी) प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने लोकसभा के 25 और विधानसभा के 36 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। डाइनामाइट न्यूज़ की रिपोर्ट..
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश की तेलुगु देशम पार्टी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी कर दी है। पार्टी ने इस सूची में 36 प्रत्याशियों के नाम शामिल किए हैं और 25 लोकसभा उम्मीदवार है।
Andhra Pradesh: Telugu Desam Party (TDP) releases third list of 36 candidates for the upcoming elections to the state legislative assembly. The polling will be held on 11 April. pic.twitter.com/dHuU6fnRfR
— ANI (@ANI) March 19, 2019
चुनाव आयोग ने पहले चरण के मतदान के लिए सोमवार को अधिसूचना जारी की थी। पहले चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 25 मार्च है।
यह भी पढ़ें |
आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनावः टीडीपी ने 126 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान..
The party has also released list of 25 candidates for the upcoming #LokSabhaElections2019 . Ashok Gajapathi Raju to contest from Vizianagaram, Kesineni Srinivas from Vijayawada, Galla Jayadev from Guntur and N Sivaprasad from Chittoor. https://t.co/1HPQKs7KWv
— ANI (@ANI) March 19, 2019
इस बार पार्टी ने विजयनगरम से अशोक गजपति राजू, विजयवाड़ा से केसिनेनी श्रीनिवास, गुंटूर से गल्ला जयदेव और चित्तूर से एन शिवप्रसाद को चुनावी मैदान में उतारा है।
यह भी पढ़ें |
शिवसेना के बाद अब टीडीपी ने दिखाई भाजपा को आंखें, 2019 के पहले एनडीए की एकता खतरे में..
बता दें, यहां चुनाव 11 अप्रैल को होंगे। आंध्र प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा के चुनाव साथ-साथ होंगे।