Maharajganj: टैक्सी स्टैंड की बोली न लगने से स्थगित हुई नीलामी, नई तारीख की घोषणा

महराजगंज नगर पालिका में टैक्सी स्टैंड की बोली न लग पाने के कारण नीलामी स्थगित कर दी गयी है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 7 April 2025, 8:36 PM IST
google-preferred

महराजगंज: नगर पालिका अध्यक्ष और अधिशासी अधिकारी के नेत्रित्व में सोमवार को टैक्सी स्टैंड की सार्वजानिक नीलामी होनी थी। जिसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल और अधिशासी अधिकारी अलोक कुमार निर्धारित समय पर सभासदों के साथ उपस्थित हुए लेकिन बोली न लगने के कारण टैक्सी स्टैंड की नीलामी स्थगित कर दी गयी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अब यह नीलामी 8 अप्रैल मंगलवार को शाम 3 बजे होनी है। टैक्सी स्टैंड की सार्वजानिक नीलामी में तीन बोलीदाताओं ने भाग लिया था। जिसमें अभिषेक सिंह पुत्र अशोक कुमार सिंह, अयोध्या मिश्रा पुत्र श्रीकांत मिश्रा और खुर्शीद अहमद पुत्र हफिजुल्लाह शामिल रहे।

इनके अलावा कोई भी बोलीदाता नियम एवं शर्त के अनुसार नीलामी में भाग ले सकता है।

Published : 
  • 7 April 2025, 8:36 PM IST