Tata Safari 2021: टाटा सफारी-2021 सड़कों पर दौडने को तैयार , 4 फरवरी से बुकिंग शुरू, जानिये इसके फीचर्स

दमदार एसयूवी में शामिल नई टाटा सफारी-2021 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, अब यह सड़कों पर दौड़ने को तैयार है। इसकी बुकिंग 4 फरवरी से शुरू हो रही है।जानिये इसके फीचर्स

Updated : 27 January 2021, 4:55 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: लंबे इतजार के बाद Tata Motors ने आखिरकार अपनी टाटा सफारी (Tata Safari 2021) से पर्दा उठा दिया है। टाटा की यह नई और धाकड़ एसयूवी  4 फरवरी से भारतीय बाजार में बिक्री के लिए उपलब्ध हो जाएगी। इसे इम्पैक्ट 2.0 डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि कंपनी इसे 15 लाख रुपये से 22 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच मार्केट में उतार सकती है।

अलग-अलग ड्राइव मोड

कंपनी ने दमदार एसयूवी में शामिल टाटा सफारी 2021 में कई नये फीचर्स उपलब्ध कराये हैं, जो इसे मजबूत और आकर्षक बनाती है। टाटा सफारी में Kryotec 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड डीजल इंजन लगाया गया है। इस इंजन को 6-स्पीड MT या 6-स्पीड AT टॉर्क कन्वर्टर के साथ जोड़ा जा सकता है। नई टाटा सफारी में इको, सिटी और स्पोर्ट तीन अलग-अलग ड्राइव मोड हैं, जिसे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं। 

6 वेरिएंट्स में उपलब्ध

ग्राहकों के लिये नई टाटा सफारी 6 वेरिएंट्स में उपलब्ध है, जिनमें- XE, XM, XT, XT +, XZ और XZ + शामिल हैं। ग्राहक इसमें मिडिल-रो में कैप्टन सीट्स के साथ सिक्स-सीटर लेआउट या फिर सेवन सीटर कंफिगरेशन के ऑप्शन में से कोई भी चुन सकते हैं।
नई सफारी का केबिन बेहद लग्जरी बनाया गया है। केबन ऑयस्टर व्हाइट कलर थीम पर आधारित है। इसका डैशबोर्ड भी काफी प्रीमियम दिखता है।

इंफोटेनमेंट सिस्टम

नई सफारी के केबिन के अंदर ग्राहकों को 8.8 इंच का फ्लोटिंग आइलैंड टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 9-स्पीकर जेबीएल म्यूजिक सिस्टम, 7 इंच डिस्प्ले वाला इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एचवीएसी के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 वे पावर्ड ड्राइवर सीट और टीपीएमएस मिलता है। 

खास सेफ्टी फीचर्स 

नई सफारी में सेफ्टी फीचर्स का भी खास ध्यान रखा गया है। ग्राहकों को इसमें 6 एयरबैग सेटअप, आल 4 डिस्क ब्रेक और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए गये हैं। इसके अलावा मूड लाइटिंग, ऑटो-डिमिंग IRVM और एक मनोरम सनरूफ जैसी सुविधाएं भी इसमें शामिल हैं।

Published : 
  • 27 January 2021, 4:55 PM IST

Related News

No related posts found.