

वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों (पेट्रोल और डीजल) की कीमतोें में एक फरवरी से 1.2 प्रतिशत की औसत बढोतरी करने की आज घोषणा की। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर
नयी दिल्ली: वाहन बनाने वाली प्रमुख कंपनी टाटा मोटर्स ने अपने यात्री वाहनों (पेट्रोल और डीजल) की कीमतोें में एक फरवरी से 1.2 प्रतिशत की औसत बढोतरी करने की आज घोषणा की।
कंपनी ने यहां जारी बयान में कहा कि नियामक के तहत हो रहे बदलाव और लागत में हो रही बढोतरी का भार उसने ग्राहकों को कम से कम डालने की कोशिश की है और इसी के तहत मामूली भार ग्राहकों पर डालने का निर्णय लिया गया है।
एक फरवरी 2023 से उसके पेट्रोल, सीएनजी और डीजल चालित यात्री वाहनों की कीमतों में औसत 1.2 प्रतिशत की बढोतरी की जा रही है। (वार्ता)
No related posts found.